ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत चुनाव कर्मियों को शुक्रवार को चुनाव सामग्री देकर मतदान केंद्र पर रवाना कर दिया गया। विदित हो कि 18 दिसंबर को नगर पंचायत बौंसी में होने वाले चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सामने शुक्रवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। निर्वाचि पदाधिकारी सह डीसीएलआर पारुल प्रिया एवं सहायक निर्वाचन
पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में सभी ए आर ओ और प्रखंड कर्मियों ने सभी मतदान कर्मियों का योगदान कराया और कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री लेने के उपरांत सभी चुनाव कर्मी प्रखंड परिसर में जहां-तहां बैठकर सामग्री की मिलान की। विदित हो कि मतदान कर्मियों को मतदान कराने के लिए विशिष्ट थैला और सामान्य थैला में 83 तरह के सामग्री की आपूर्ति की गई है। मुख्य रूप से विशिष्ट थैला में मतदाता सूची, मतदाता रजिस्टर, पर्ची, सील करने के लिए सामग्री व अन्य चीजें दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें