ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी चांदन मुख्य मार्ग के सिमाड़ामोर समीप बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित बाइक सवार की ठोकर से सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना बुधवार देर रात की बताई जाती है। बताया जाता है कि, ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार को पकड़कर जमकर मारपीट की गई। बौंसी पुलिस के प्रयास से बाइक सवार को छुड़ाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशवाहा गांव निवासी वीरू मंडल का 30 वर्षीय पुत्र राकेश मंडल बौंसी बाजार की ओर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सिमड़ा गांव समीप सड़क किनारे खड़े शंभू यादव के 23 वर्षीय पुत्र विजय यादव और स्वर्गीय कोदनारायण यादव के पुत्र गोविंद यादव को बाइक सवार की जोरदार
टक्कर लगी। जिसके बाद दोनों सड़क किनारे गिरकर जख्मी हो गए। घटना में बाइक सवार भी जख्मी हो गया। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा बाइक सवार को पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी। ग्रामीणों द्वारा जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि ग्रामीणों ने बाइक सवार को काफी देर तक बंधक बनाए रखा। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर पुलिस बल को वहां भेजा गया। एसआई राजेश सिंह और एएसआई उमेश प्रसाद कुमार के द्वारा जख्मी बाइक सवार को भी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि मारपीट के मामले में सिमड़ा गांव निवासी उमेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र निरंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा घटना में जख्मी 2 लोगों का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें