ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर सुइया एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगाकर कुल 535 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की सलाह दी गई। इस आशय जानकारी प्रभारी चिकित्सक डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत चांदन अस्पताल में 200,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुइया में आयूश चिकित्सक डॉ भोलानाथ गोराई के नेतृत्व में 265, वहीं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में 70 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर के जरिये गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करने एवं
सुरक्षित प्रसव के लिए खासकर उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, हेमोग्लोबिन, वजन, ब्लड टेस्ट, एचआइवी टेस्ट, जांच किया गया। साथ ही साथ सभी गर्भवती महिलाओं को जांच उपरांत दो केला एक सेव के साथ आवश्यक दवाई वितरण किया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ ए के सिन्हा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान नियमित एवं बेहतर जांच जरूरी है। इससे प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं को नियमित रूप से अपनी सेहत की जांच करानी चाहिए। इससे प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद रहेगा। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शिविर को सफल बनाने में सुईया स्वास्थ्य केंद्र से आयुश चिकित्सक भोलानाथ गोराई, भैरोगंज स्वास्थ्य केंद्र से डॉ० जय किशोर एवं चांदन स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर ए.के.सिन्हा एवं जीएनएम, एएनएम आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें