ग्राम समाचार,चांदन,बांका। क्रिसमस के मौके पर बेलहर विधायक के मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ भैरोगंज बाजार के समाजसेवी फ्रांसिस उड के आवास पर पहुंचकर डिनर पार्टी में शामिल होकर लोगों का जन समस्या सुना। तथा क्रिसमस के अवसर पर फ्रांसिस उड के छोटा सुपुत्र सिने जगत के स्टार सह अन्या रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर फैवियन चार्ल्स उड द्वारा विधायक को गुलदस्ता भेंट किया गया। और प्रभू ईसा
मसीह के जन्म दिवस के मौके पर केक का स्वाद चखा। इस मौके पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दक्षिणी बार ने पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश यादव, चंदवारी पंचायत के पूर्व मुखिया शहेंद्र दास, संजय यादव पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव, अशर्फी यादव, रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एसडी मंडल आदि गणमान्य लोग के अलावा दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें