ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी पुलिस ने एक शराबी डीलर को शराब के नशे में गिरफ्तार कर मंगलवार को बांका न्यायालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराबी बाबू लाल यादव के पुत्र संजय यादव साकीन पींड़रा वार्ड नंबर 5 निवासी शराब के नशे में धुत होकर अक्सर अपने पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। जिसकी शिकायत पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई महेंद्र कुमार चौधरी व पुलिस बल द्वारा पिंडरा गांव से संजय यादव के
शराबी पिता (पीडीएस दुकानदार) बाबू लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया, जो शराब के नशे में चूर था। बताया गया कि पुलिस की भनक लगते ही संजय यादव घर से फरार हो गया। वहीं घर में मौजूद बाबू लाल यादव पिता टोपी यादव को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया ,जिसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि करने के बाद कटोरिया रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करा कर गिरफ्तार शराबी के विरुद्ध बिहार मद्द निषेध उत्पाद अधिनियम एवं सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को जुर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें