Chandan News: कोविड की आगाज को लेकर मॉक ड्रिल कार्यक्रम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मंगलवार 27 दिसंबर 2022 को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर में प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के नेतृत्व में अस्पताल की सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित की गई। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण जैसी घातक बिमारी पांव पसारने की आहट मिलते ही इससे निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। जिसे देखते हुए सिविल सर्जन बांका के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सक डॉ ए के सिंहा के नेतृत्व में अस्पताल में कोविड से बचाव को लेकर मॉक  ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक, ए एन एम, एम्बुलेंस कर्मियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल 

कार्यक्रम में संभावित कोविड संक्रमित व्यक्तियों को एम्बुलेंस से लाने तथा डेमो दिखाने के साथ उन्हें लाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां की विस्तृत जानकारी दिए, साथ संक्रमित व्यक्तियों को आक्सीजन लगाने,आक्सी मीटर से आक्सीजन लेवल, पल्स व कोविड की जांच करने के तरीके की जानकारी दी गयी।इस मौके पर डॉ आसिफ इकबाल, स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, बीसीएम संजय सिंह, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार,बी एम  यूनिसेफ पंकज झा, लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार, ए एन एम सुधा कुमारी,जी एन एम, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी रुपम कुमारी, स्नेहा कुमारी, शीलू कुमारी, शोभा सिंहा विद्या भारती, इ एम टी अरुण कुमार व साधु यादव, एम्बुलेंस चालक घनश्याम कुमार,अमीत कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति