ग्राम समाचार,चांदन,बांका। रविवार 25 दिसंबर 22 को भाजपा महामंत्री निरंजन सिंह के नेतृत्व में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती मनाई गयी। व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सूनते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया एवं श्रध्देय अटल जी द्वारा प्रशस्त मार्ग पर चलने का आव्हान किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के बारे में चर्चा किया गया।इसके उपरान्त बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर खुशियां
मनाया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरे कृष्ण पांडेय, चंद्र मोहन पांडे जिला मंत्री चंदन सिन्हा अरविंद पांडेय, बंगाली ठाकुर, दिनेश राय, अभिराम यादव, सुंदर तांती, सोनू रावत, शामिल थे। वहीं दूसरी ओर कुसुम जोरी पंचायत के पिपराडीह गांव में प्रखंड महामंत्री चांदन के विजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया,इस मौके पर पिपराडीह गांव के वार्ड सदस्य भीम साव,हरी साव, सत्यनारायण कुमार चुरामन कुमार राजेश कुमार अमन कुमार शिवराज कुमार कमल साव आदि ग्रामीण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें