ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता युवराज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया दिलीप कुमार, व मानव दल करन यादव, दिलीप यादव,शिकन्दर यादव द्वारा टीम गठित कर आंन्दपुर ओ पी क्षेत्र के विभिन्न गांव में औचक जांच अभियान चलाकर 1.धनौछी गांव के विद्युत उपभोक्ता सुनिल यादव पिता दीपलाल यादव को 7,872 रूपया 2.सत्यनारायण यादव पिता नन्दकिशोर यादव को ₹10617, 3.कुरुमटांड़ गांव के तस्लीम अंसारी पिता गुल मोहम्मद को ₹10617, 4.मुस्ताक अंसारी पिता खलील अंसारी ₹10617, 5.बुद्धू मियां पिता
भीखन मियां को 9818 रुपए, 6.मौसमी अंसारी पिता हनीफ मियां को 12399 रुपए, वही ग्राम 7.मंडलाटिल्हा के फरीद मियां पिता राम जन मियां को ₹11596, 8.असगर अंसारी पिता तनावुल अंसारी को ₹11596, एवं 9.अंशुल मियां पिता ईसो मियां को 9898 रुपयों का विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला आनंदपुर ओपी थाना में उपरोक्त सभी उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मामला दर्ज कराई गई है। ताकि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को हुई क्षति क्षतिपूर्ति की जा सके। इस समय में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कटोरिया युवराज कुमार ने बताया कि उपरोक्त सभी नामित विद्युत उपभोक्ता विद्युत कनेक्शन के बावजूद अलग से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की करते पाए गए हैं।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें