Chandan News: स्वच्छता सुपरवाइजर चयन हेतु ग्राम सभा बैठक आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शुक्रवार 30 दिसंबर दक्षिणी बार ने पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता सुपरवाइजर चयन हेतु ग्राम सभा का बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से चांदन वीडियो राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया. बैठक के दौरान वीडियो राकेश कुमार ग्राम सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ गांव बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. आज के ग्राम सभा में सुपरवाइजर चयन हेतु 15 आवेदन प्राप्त किया गया। सुपरवाइजर चयन हेतु प्राथमिकता के तौर पर स्वच्छता ग्राही कार्यरत कर्मी को कराने की बात कही। जिसमें दो आवेदक स्वच्छता ग्राही कार्यरत कर्मी का सामिल है।इस संबंध चांदन बीडीओ राकेश कुमार ने प्राप्त आवेदन को अवलोकन करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर सुपरवाइजर का चयन किया जाएगा। इस बैठक में दक्षिणी बारने पंचायत के लगभग पांच सौ करीब लोग उपस्थित हुए। जहां आयोजित बैठक में शामिल दक्षिणी बारने पंचायत के उप 

मुखिया सुजीत रमानी एवं वार्ड सदस्य विकास पंडित, केवल दास, रंजीत दास, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अशोक मंडल, आदि ने मुखिया तुलसी रजक पर मनमानी करने का आरोप लगाया कि, आज के बैठक में मनमानी ढंग से ग्राम सभा आयोजित स्वक्षता पर्यवेक्षक किया गया है। वहीं इस संबंध में मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं आयोजित ग्राम सभा बैठक के लिए पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को आमंत्रित किया गया। साथ एक दिन पूर्व पुरे पंचायत में मायकिंग करा कर अवगत कराया गया था। बावजूद वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत के विकास वाधक बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बैठक में बीडीओ राकेश कुमार पंचायतों के द्वारा ठोस तरल एवं निस्तारण को लेकर प्रस्तुत डीपीआर पर चर्चा की गई उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रत्येक घरों में दो दो डस्टबिन दिए जाने को लेकर उसके किराए पर भी चर्चा की गई। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कचरा प्रबंधन द्वारा संचालित के आलोक वार्ड सदस्यों के माध्यम से डस्टबिन वितरण किया जाएगा। वहीं मुखिया तुलसी रजक ने बताया कि हमारे पंचायत मेंं वार्ड सदस्यों द्वारा सर्वे के मुताबिक 1493 राशन कार्ड धारकों को डस्टबिन वितरण किया जाएगा। जबकि सरकार द्वारा 1550 डस्टबिन आवंटित की गई है। वहीं बीडीओ ने प्रत्येक पंचायत में लगने वाले प्लास्टिक कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने को लेकर चयनित जगह पर निस्तारण पर भी चर्चा किया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति को लेकर भी विचार विमर्श किया ‌। मौके पर पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, मुखिया तुलसी रजक, पूर्व मुखिया अशर्फी यादव, नरमदेव यादव, एवं वार्ड सदस्य के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति