ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रतिवर्ष देशव्यापी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बैंक की गोड्डा शाखा द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से शुक्रवार को स्थानीय शंकर टॉकीज के निकट पीरपैंती रोड स्थित उक्त बैंक परिसर में "ब्लड डोनेशन ड्राइव 2022" अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन 10 बजे पूर्वाह्न से संध्या 5 बजे तक किया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए एचडीएफसी बैंक के स्थानीय मैनेजर ऑपरेशन्स प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि "वन डोनेशन सेव थ्री लाइफ़्स" संदेश के तहत बैंक से जुड़े 13 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में स्वयं मैनेजर ऑपेरशन श्री श्रीवास्तव के अलावा मनोज प्रसाद यादव, अवनि कान्त झा, रवि कांत झा, संज्युत कुमार, संतलाल साह, परवेज आलम, कन्हैया झा, आर. प्रीतम सिंह, ताराचंद साह, शिवनाथ चक्रवर्ती, समीर कुमार रॉय एवं विकास मिश्रा शामिल हैं। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि डीएमओ डॉ. राम प्रसाद, सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमानंद दर्वे, एवं रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा उपस्थित थे। बैंक द्वारा सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं को गमला सहित पौधा एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" का योगदान सराहनीय रहा।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें