ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया गाँव के प्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता चेतन राज उर्फ बाबा चौधरी ने साल के अंतिम दिन रक्तदान कर अनोखे एवं अनुकरणीय अंदाज में साल को बिदाई दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा एवं ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" मौजूद थे। चेतन के जज्बे की तारीफ करते हुए रेडक्रॉस सचिव श्री झा ने कहा कि इनदिनों युवाओं में जहां साल के प्रथम एवं अंतिम दिन मांस-मदिरा सेवन एवं भ्रमण का परिचलन बढ़ता जा रहा है वहीं चेतन राज ने रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर अत्यंत सराहनीय मिसाल पेश की है।
Godda News: रक्तदान कर दी वर्ष 2022 को विदाई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया गाँव के प्रसिद्ध युवा सामाजिक कार्यकर्ता चेतन राज उर्फ बाबा चौधरी ने साल के अंतिम दिन रक्तदान कर अनोखे एवं अनुकरणीय अंदाज में साल को बिदाई दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा एवं ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" मौजूद थे। चेतन के जज्बे की तारीफ करते हुए रेडक्रॉस सचिव श्री झा ने कहा कि इनदिनों युवाओं में जहां साल के प्रथम एवं अंतिम दिन मांस-मदिरा सेवन एवं भ्रमण का परिचलन बढ़ता जा रहा है वहीं चेतन राज ने रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर अत्यंत सराहनीय मिसाल पेश की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें