Godda News: महागामा में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

 




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला अंतर्गत महागामा अनुमंडल में महागामा थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुख्य सड़क मोहनपुर एवं महादेवबथान चौक बीच रिलेक्स एवं संगम रेस्टोरेंट होटल में गुप्त सूचना के आधार पर महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व एक विशेष पुलिस बल टीम गठित कर शनिवार दोपहर करीब एक बजे छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी के दौरान दोंनो रेस्टोरेंट होटल के मुख्य द्वार पर बाहर से ताला लगा हुआ था।होटल के दरबाजे मे बाहर लगा हुआ ताला को देखकर संदेह होने कि स्थिति मे ताला तोडने के लिए मजिस्ट्रेट को घटनास्थल बुलाया गया। महागामा एसडीएम सौरभ कुमार भुवानियां ने तत्परता दिखाते हुए मजिस्ट्रेट के रूप मे महागामा कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद आलम को घटनास्थल पर भेजा और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे सर्वप्रथम जब रिलेक्स रेस्टोरेंट होटल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया तो होटल के दो अलग-अलग कमरे मे युवक एवं युवतियो को आपत्तिनजक स्थिति मे रंगे हाथ पकडा गया जबकि वही बगल स्थित संगम रेस्टोरेंट होटल का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करने के बाद उस होटल के एक कमरे मे एक युवक एवं युवती को आपत्तिनजक स्थिति मे पकडा गया। महागामा पुलिस ने तीनों युवक एवं युवतियो को गिरफ्तार कर महिला पुलिस के सहयोग से महागामा थाना लाया गया। तीनो युवक एवं युवतियो को पूछताछ के लिए अलग-अगल हाजत में पुलिस हिरासत मे रखा गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मौजूदगी मे दोनो रेस्टोरेंट होटल को फिलहाल सील कर दिया। घटना की जानकारी  पूरे महागामा मे आग की तरह फैल गई। इस संबंध मे महागामा एसडीपीओ शिवशंकर तिवारी ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रहा था कि महागामा थाना क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट होटल मे विगत कुछ दिनों से देह-व्यापार कारोबार का धंधा फल फूल रहा है कि  गुप्त सूचना आज महागामा पुलिस को मिली थी कि उक्त दोंनो रेस्टोरेंट होटल मे कुछ युवक एवं युवतियां पहुंची हुई है। सूचना मिलने के साथ ही एक विशेष पुलिस बल की टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के दौरान दोंनो रेस्टोरेंट होटल के अलग-अलग कमरे से तीन युवक एवं युवतियो को आपत्तिनजक स्थिति मे पकडा गया। जिसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत मे रखा गया है। पूछताछ के बाद रेस्टोरेंट होटल मालिक सहित युवक एवं युवतियो के खिलाफ सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा। इस छापेमारी टीम मे मुख्य रूप से महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, जेएसआई सुनील कुमार गोड, राजेन्द्र यादव, राकेश कुमार एवं एएसआई बिपिन बिहारी राय सहित अन्य पुलिस बल जवान शामिल थे।  

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति