ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा कॉलेज गोड्डा के मैदान पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण बालक - बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथूराम मीणा द्वारा फुटबॉल को किक करके किया गया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री नागेश्वर साव, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मैथिली टुडू एवं जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा खेल संघ से देवाशीष झा, सुरजीत झा, सन्तोष निराला एवं शैलेश कुमार सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन सदैव प्रयासरत और गंभीर है। उन्होंने कहा की किसी भी खिलाड़ी के खेल से जुड़े किसी भी जरूरत को पूरा किए जाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पंचायत स्तर से प्रतिभावान महिला एवं पुरुष फुटबॉलर का चयन कर उनकी प्रतिभा को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मंच एवं अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। वही बतौर विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है तथा इससे विपरीत परस्थितियों में भी क्विक डिसीजन लेने की क्षमता का विकास होता है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है। उम्मीद करता हूँ कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम आगे प्रमंडलीय प्रतियोगिता एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला का मान बढ़ाएगी। आज का उद्घाटन मैच सुंदरपहाड़ी और बसंतराय प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें सुंदरपहाड़ी प्रखंड 3-0 से विजयी रहा। जबकि दूसरा मैच बोआरीजोर एवं पोड़ैयाहाट प्रखण्ड की टीम के बीच खेला गया जिसमें बोआरीजोर की टीम 3-0 से विजयी रहा। प्रतियोगिता में जिलान्तर्गत सभी 9 प्रखंड की विजेता टीम शामिल हो रही है।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें