ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय गुरुकुल डाँस एकेडमी द्वारा आयोजित एकदिवसीय डाँस वर्कशॉप में "इंडियाज़ बेस्ट डांसर: सीजन 2" की विनर व "डीआईडी सुपर मॉम" एवं "डीआईडी लिट्ल चैम्प" की कोरियोग्राफर सौम्या काम्बले ने पूरे दिन स्पेशल क्लास ली। रविवार को भतडीहा अवस्थित नगर भवन में आयोजित वर्क शॉप का उद्घाटन सौम्या काम्बले, जिला कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा एवं गुरुकुल डाँस एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में सुश्री काम्बले ने कहा कि नृत्य एक साधना है। इसमें डूबकर ही कोई अपनी मंज़िल को पा सकता है। सुरजीत झा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गुरुकुल डाँस एकेडमी द्वारा किसी ना किसी रियलिटी शो फेम कोरियोग्राफर को आमंत्रित कर बच्चों का कौशल विकास किया जाना काबिल-ए-तारीफ है।
कार्यक्रम का संचालन एकेडमी की छात्रा आयुषी सोलंकी ने बहुत खूबसूरती से किया। इस अवसर पर सुश्री काम्बले की माताश्री, एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक ई. मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व मेकअप आर्टिस्ट दीक्षा दीक्षित, कोरियो बादल सिंह, सावन, विकास एवं प्रदीप के अलावा बड़ी संख्या में प्रशिक्षु एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
सूरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें