Godda News: जगदानी नाथ ट्रॉफी पर अमलो टीम का कब्जा



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत परासी गाँव के प्रसिद्ध जगदानी नाथ मैदान पर स्थानीय जनता शक्ति संघ द्वारा 16 से 21 दिसम्बर तक आयोजित छह दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट "जगदानी नाथ ट्रॉफी 2022" के खिताबी मुकाबले में अमलो क्रिकेट क्लब ने मोतिया की टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर अपना कब्जा जमाया। विजेता एवं उपविजेता टीम एवं खिलाड़ियों को झारखण्ड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा, युवा समाज सेवी, शिक्षाविद एवं जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष सुभाष यादव, भाजपा के डांड़े मंडल उपाध्यक्ष युवा नेता आशीष कुमार यादव, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष झा एवं जनता शक्ति संघ के अध्यक्ष चंदन माँझी ने ट्रॉफी, मेडल एवं नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं मैच की आकर्षक कमेंट्री जनता शक्ति संघ के संस्थापक शशि कुमार माँझी ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र चौधरी, सचिन कुमार एवं भोला पासवान सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन स्कोर किया। जवाब में उतरी अमलो की टीम ने आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम के अमन कुमार को मैन ऑफ द मैच तथा अनिमेष झा को मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट के आयोजन में आयोजन समिति के सन्तोष कुमार, कुनेल कुमार, बिनोद माँझी, निर्मल परैया, इम्तियाज़ अंसारी, रौशन ठाकुर, रौशन कुमार, मुकेश माँझी, नंदन माँझी, सुमित कुमार, राजा राम माँझी, चन्दन माँझी, सुमन कुमार, मुकेश लैया आदि का योगदान सराहनीय रहा।

सुरजीत झा:- 

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति