ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- कैरम जगत में उत्कृष्ट राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय योगदान के लिए इंटरनेशनल अंपायर एवं गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा को पुणे की कैरम इक्विपमेंट मैनुफैक्चरिंग कंपनी "त्रिमूर्ति स्पोर्ट्स" के द्वारा नामांकित "सिल्वर स्ट्राइकर केस" से सम्मानित किया गया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ के कोषाध्यक्ष सह नेशनल अंपायर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में सम्पन्न "50वीं सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप" के दौरान श्री झा की अनुपस्थिति में कम्पनी के प्रोपराइटर नीलेश काले के हाथों झारखंड की ख्यातिनाम कैरम खिलाड़ी गढ़वा की खुशबू कुमारी ने श्री झा के लिए उक्त सम्मान को ग्रहण किया। इसके पूर्व त्रिमूर्ति स्पोर्ट्स द्वारा झारखण्ड के गढ़वा की खुशबू कुमारी एवं गोड्डा की काव्य श्री को उक्त सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें