ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर प्रखंड अंतर्गत लतौना पंचायत के बौहरना गांव की बिशाखा कुमारी सदर अस्पताल गोड्डा मे भर्ती है। चिकित्सक के सलाह पर उन्हें तत्काल एक यूनिट बी पॉज़िटिव ब्लड की जरूरत थी। गुरुवार सुबह मरीज के स्वजन व बहोरना के युवा सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार के द्वारा सम्पर्क साधे जाने पर रेडक्रास गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए रक्तदान सेवा में अग्रणी ट्रस्ट पोड़ैयाहाट प्रखण्ड अंतर्गत परासी गाँव के जनता शक्ति संघ से रक्तदान की अपील की। ट्रस्ट के संस्थापक शशि कुमार माँझी के अनुरोध पर ट्रस्ट के सदस्य मधुसूदन द्वारा सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर मानवता की अनुकरणीय मिसाल पेश की। इस अवसर पर ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" एवं मरीज के भाई सचिन कुमार उपस्थित थे।
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें