Godda News: सुदर्शन कप खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   स्व. सुदर्शन मंडल के चतुर्थ पुण्यतिथि पर पोड़ैयाहाट प्रखण्ड अंतर्गत सोनडीहा ग्राम के खेल मैदान पर स्थानीय चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा अडानी फाउंडेशन के सहयोग से 22 से 26 दिसम्बर तक पाँच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन सौंडिक संघ के जिलाध्यक्ष अंगद मंडल, समाजसेवी प्रेमनन्दन मंडल, अजित कुमार महात्मा, निलरंजन वर्मा, श्रीधर साह, मुरलीधर मिश्र, गणपत मिस्त्री, नरेश यादव, विजय यादव एवं चुल्हाई यादव द्वारा संयुक्त रूप से स्व. मंडल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, एग्जेक्युटिव मेम्बर मनोज कुमार पप्पु, समाजसेवी दीपनारायण साह, नंदलाल भगत एवं अमित कुमार जुगनू सहित चैती दुर्गा पूजा कमिटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्व. मंडल के छोटे भाई अस्विनी कुमार आनंद ने किया।

उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 22 एवं 23 दिसम्बर को जहां टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वहीं 24 एवं 25 दिसम्बर को फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 26 दिसम्बर को स्व. मंडल के पुण्यतिथि के अवसर पर होगा। इस अवसर पर जरूरतमंद गरीबों के बीच निःशुल्क कम्बल का भी वितरण किया जाएगा। बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 12 टीम शामिल हैं। उद्घाटन मैच मेजबान सोनडीहा एवं जगरनाथपुर की टीम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में मेजबान ने अपनी जीत दर्ज की।

सुरजीत झा:- 

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति