ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय हटिया चौक अवस्थित अति प्राचीन एवं गौरवशाली केंद्रीय पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्र-छात्राओं के बीच प्रत्येक शनिवार को टेस्ट सीरीज, कॉन्सेल्लिंग अथवा मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोजित मोटिवेशनल वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि अनुमण्डल शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने जेपीएससी एवं यूपीएससी की तैयारियों से सम्बंधित टिप्स दिए और छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए उनके डाउट्स क्लियर किये।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि साहित्यकार शिव कुमार भगत एवं रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरियन विवेक कुमार ने किया। अपने सम्बोधन में एसडीईओ श्री प्रकाश (झाप्रसे) ने प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मूलमंत्र बताते हुए प्रतिभागियों से कहा कि आवश्यक है कि सिलेबस को फोकस करते हुए प्रतिदिन कम से कम दो टॉपिक्स को पढ़ा जाए और प्रत्येक टॉपिक्स का तीन पेज का नोट्स तैयार किया जाए। कार्यक्रम में पुस्तकालय कर्मी दीपेश कुमार रक्षित के अलावा लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए जबकि आयोजन में हासिम अंसारी एवं मनीष साह का सहयोग सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें