ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:– महागामा उर्जनगर की टीम पाचवीं ‘ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022’ में जलवा दिखाने आज सुबह महागामा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी।टीम की महिला कोच गजाला परवीन ने बताया कि हमारी टीम इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।वहीं टीम के मैनेजर मोo मुख्तार अंसारी ने बताया कि हमारी टीम से लड़कियों में निशा कुमारी, कविता कुमारी, सुप्रिया राज और जाह्नवी जैसवाल तो दूसरी ओर लड़कों में मयंक कुमार, प्रताप कुमार, नमन कुमार ठाकुर, राज और जैद हुसैन जिलानी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। महागामा वासियों ने इनकी सफलता के लिए मंगल कामना करते हुए इन्हें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया।
Godda News: महागामा की ताइक्वांडो टीम छत्तीसगढ़ में दिखाएगी अपना जलवा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:– महागामा उर्जनगर की टीम पाचवीं ‘ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022’ में जलवा दिखाने आज सुबह महागामा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गयी।टीम की महिला कोच गजाला परवीन ने बताया कि हमारी टीम इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।वहीं टीम के मैनेजर मोo मुख्तार अंसारी ने बताया कि हमारी टीम से लड़कियों में निशा कुमारी, कविता कुमारी, सुप्रिया राज और जाह्नवी जैसवाल तो दूसरी ओर लड़कों में मयंक कुमार, प्रताप कुमार, नमन कुमार ठाकुर, राज और जैद हुसैन जिलानी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। महागामा वासियों ने इनकी सफलता के लिए मंगल कामना करते हुए इन्हें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें