Godda News: छीनतई एवं लूट कांड मामले का हुआ उद्भेदन आरोपी गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  बीते कुछ दिनों से बसंतराय थाना तथा पथरगामा थाना अन्तर्गत मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराध कर्मियों द्वारा वंशीपुर पहाड़ी के आस-पास लूट एवं छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में कांड के उद्धेभन एवं अपराधियों को पकड़ने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। सोमवार को टीम द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए वंशीपुर पहाड़ी के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त संतोष कुमार को एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बीते 07 दिसंबर 2022 को पथरगामा थाना क्षेत्र से छीना गया ग्लैमर मोटरसाईकिल को उसके पास से बरामद किया गया। साथ ही लूटा गया ड्राईविंग लाईसेंस एवं नगद 4 हजार रूपया भी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया। बरामद अग्नेयास्त्र एवं गोली के संबंध में बसंतराय थाना कांड संख्या 115/2022 दिनांक 26/12/2022 सुसंगत धाराओं में दर्ज कि गयी। अग्रेतर कार्रवाई करते हुए विशेष टीम द्वारा लूट कांड में संलिप्त सरगुन रविदास को रजौन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा बसंतराय थाना क्षेत्र से बीते 16 दिसंबर 2022 को छीना गया बैग एवं मोटरसाईकिल का एक नम्बर प्लेट उसके पास से बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में लूट तथा छीनछोर के तीनों कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।उक्त छापेमारी में एक देशी कट्टा 315 बोर का, एक जिन्दा गोली 315 बोर का, एक ग्लैमर मोटरसाईकिल, नगद 4 हजार रूपया, लूटा गया एक बैग तथा ड्राईविंग लाईसेंस, मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभियुक्त सरगुन कुमार दास का लूट एवं अन्य कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें रजौन थाना कांड संख्या 335/19 धारा 395 भादवि, धोरैया थाना कांड संख्या 227/2018 धारा 392 भादवि, रजौन थाना कांड संख्या 121/2011 दिनांक 16/07/2011 धारा 323/341/342/376/ 504/34 भा०द०वि० दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार दास, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता स्व० बाबूलाल रविदास, साकिन कोरियना, थाना बसंतराय जिला गोड्डा एवं सरगुन कुमार दास उम्र 23 वर्ष पिता अशोक रविदास सा० कटचातर थाना रजौन जिला बांका (बिहार) के रूप में की गई।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति