ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते 1 दिसंबर को व्यक्ति द्वारा ललमटिया थाना में अपहरण को लेकर एक मामला दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में अपहृत की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बाद अपहृत की बरामदगी की गई साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हालांकि अपहृता के अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं पाई थी। उक्त मामले को लेकर वादी अरविन्द पंडित के लिखित आवेदन पर ललमटिया थाना कांड संख्या 90/2022 बीते दिनांक 01/12/2022 धारा 3664/34 भादवि अंकित किया गया था। उक्त कांड में अपहृता एवं प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथु सिंह मीणा के निर्देश के आलोक में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। अनुसंधान के क्रम में अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी थाना दुबराजपुर जिला वीरभूम (पश्चिम बंगाल) से किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमर मिर्धा, पिता विषनाथ मिर्धा, सा० बडहरा, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा बताया गया। छापेमारी के लिए गठित की गई टीम में पु०अ०नि० चन्द्रशेखर सिंह थाना प्रभारी ललमटिया थाना, पु०अ०नि० निमाई सोरेन, आरक्षी 433 सुबाल लायक मौजूद थे।
Godda News: अपहृत को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया बरामद अपहरणकर्ता भेजा गया जेल
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते 1 दिसंबर को व्यक्ति द्वारा ललमटिया थाना में अपहरण को लेकर एक मामला दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में अपहृत की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बाद अपहृत की बरामदगी की गई साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। हालांकि अपहृता के अपहरण की वजह स्पष्ट नहीं पाई थी। उक्त मामले को लेकर वादी अरविन्द पंडित के लिखित आवेदन पर ललमटिया थाना कांड संख्या 90/2022 बीते दिनांक 01/12/2022 धारा 3664/34 भादवि अंकित किया गया था। उक्त कांड में अपहृता एवं प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथु सिंह मीणा के निर्देश के आलोक में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, शिवशंकर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। अनुसंधान के क्रम में अपहृता की बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी थाना दुबराजपुर जिला वीरभूम (पश्चिम बंगाल) से किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अमर मिर्धा, पिता विषनाथ मिर्धा, सा० बडहरा, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा बताया गया। छापेमारी के लिए गठित की गई टीम में पु०अ०नि० चन्द्रशेखर सिंह थाना प्रभारी ललमटिया थाना, पु०अ०नि० निमाई सोरेन, आरक्षी 433 सुबाल लायक मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें