ग्राम समाचार संवाददाता जमशेदपुर: पिछले माह संपन्न हुए 9वीं व 10वीं के मासिक मूल्यांकन परीक्षा में 25 विद्यालय ऐसे रहे जिनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूलों का सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरीक्षण करेंगे तथा बोर्ड परीक्षा को देखते हुए बच्चों के प्रदर्शन में कैसे सुधार आए इसकी कार्ययोजना बनाते हुए तैयारी करायें, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रत्येक माह में अपने पोषक क्षेत्र के 15 विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करना है. लक्ष्य पूरा नहीं होने पर वेतन पर रोक लगाया जाएगा. ये बातें उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में कही. उन्होने स्पष्ट कहा कि बीईईओ अपनी जवाबदेही समझते हुए खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों में रेमेडियल क्लास करायें, बच्चों में पठन पाठन के प्रति रूचि लायें. ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था सभी हाईस्कूलों में शुरू की गई है जहां जिला स्तर से विशेषज्ञ शिक्षक रोज जुड़ते हैं, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो इसे सुनिश्चित करेंगे. समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित इस बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक एनईपी श्रीमती जयोत्सना सिंह, डीईओ श्रीमती निर्मला बरेलिया, डीएसई सुश्री निशु कुमारी, एसडीओ(शिक्षा) श्री आशीष पांडेय, सभी प्रखंडों के बीईईओ, सीआरपी तथा शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कालीदास मुर्मू जमशेदपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें