![]() |
वन भोज कार्यक्रम शिला नदी किनारे करते युवा |
ग्राम समाचार, फतेहपुर। फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चोकुन्दा शिला नदी किनारे शुक्रवार को नोजवान संघर्ष मोर्चा नाला विधानसभा अध्यक्ष सूरज झा की अगुवाई में वन भोज का आयोजन किया गया। जिसमें नाला विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों युवा कार्यकर्ता जुटे और वनभोज का लुफ्त उठाया। सूरज झा ने बताया कि नाला विधानसभा में युवा शक्ति जागृत हो, हर क्षेत्र में युवा अपना दमखम दिखाए इसके लिए यह एक साथ वनभोज के बहाने मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। भागदौड़ भरी जिंदगी में एक साथ साथ हम अपने आत्मीयों से बैठ कर बातें साझा नहीं कर पाते हैं वहीं अगर वनभोज का आयोजन हो तो ये सब एक साथ होता है। शिला नदी किनारे इस रमणीक स्थान पर पकवान का भी लोगों ने आनंद उठाया। यहां पहुंचे नोजवान साथियों को संबोधित करते हुए सूरज ने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गांवों में हनुमान मंदिर है इसमें हनुमान डे के दिन यानी मंगलवार को आरती कार्यक्रम का आयोजन करें इसी बहाने सभी सायं काल को एक जगह एकत्रित होंगे और संगठित रहेंगे। कहा कि गरीब जरूरत मंद कहीं कंबल के कारण ठिठुर रहे हो तो इसकी सूचना मुझे दें कंबल मुहैया कराया जाएगा। मौके पर राजीव झा सुबोध पाल उत्तम चौधरी श्रवण पाल अनूप पाल तारणी प्रसाद यादव, सत्यम कुमार रविशंकर झा आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें