ग्राम समाचार,फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक शादी समारोह में आये देवघर जिला निवासी लखन कुमार लाल का बाइक चोरी हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने फतेहपुर थाना को लिखित शिकायत दर्ज कर जल्द मोटरसाइकिल बरामद करने का गुहार लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार लखन कुमार मंडल फतेहपुर निवासी अजित कुमार मंडल की बेटी की शादी में प्रीति भोज में शामिल होने गुरुवार संध्या आठ बजे पहुंचा था। जहां अपने ग्लैमर गाड़ी संख्या-जेएच 21 एच 3898 लॉक कर खड़ी कर शादी समारोह में गया । दो घंटे बाद जैसे शादी समारोह से निकल कर बाइक के स्थान पर पहुंचा तो बाइक गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक जब नहीं मिला तो फतेहपुर थाना को फोन पर यह जानकारी दिया गया। लखन कुमार मंडल फतेहपुर बाजार स्थित हीरो शोरूम के बगल जीवनदीप पैथलेब चलाता है। वह अपनी बाइक से रोगियों के रक्त संग्रह कर लैब में जांच कर रिपोर्ट तैयार करता है बाइक चोरी होने के बाद से लखन बेहद चिंतित है। शुक्रवार को फतेहपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कराकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग किया है। आवेदन के आधार पर फतेहपुर थाना केस संख्या 44/22, 379 आईपी धारा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
फ़तेहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की बारदात का शिलशिला शुरू हुआ है और राश मेला का भी आयोजन किया गया है। पुलिस प्रशासन की यही लचरता रही तो पंद्रह दिनों के भीतर रास मेला से और भी बाइक चोरी होने की संभावना बनी रहेगी।
रिपोर्ट-ग्राम समाचार फतेहपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें