ग्राम समाचार न्यूज : कुरुक्षेत्र : गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन चढूनी की राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला में संपन्न हुई । जिसमें मुश्तरका मालकान जमीन व कपास एवं बाजरे की स्पेशल गिरदावरी व किसानों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । रेवाड़ी के जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के गांव सूमा में मुस्तरका मालकान की जमीन के नोटिस सरकार द्वारा गरीब किसानों को दिए जा रहे हैं । जिसे भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेगी ।
2022 में कपास व बाजरे की स्पेशल गिरदावरी व 2021 के कपास, बाजरा, सरसों व गेहूं के मुआवजा के लिए आने वाली 23 तारीख को भारतीय किसान यूनियन व अनेक किसान रेवाड़ी के किसान भवन में इकट्ठे होकर डीसी ऑफिस तक जोरदार प्रदर्शन करेंगे । प्रधान समय सिंह ने बताया की या तो प्रशासन किसानों की मांगों को जल्द से जल्द सुनकर उनका समाधान निकाल ले नहीं तो किसान कोई बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें