ग्राम समाचार, महागामा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा के मोहनपुर चौक के समीप महागामा पथरगामा मुख्य पथ एनएच 133 पर असंतुलित जुगाड़ गाड़ी पलटने से 16 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने महागामा थाना को दी| सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया। चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा की मौजूदगी में डॉक्टर विवेकानंद, डॉ अभिषेक के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इस घटना में 16 लोग घायल हो गए।घायलों में ज्यादातर नाबालिक बच्चे थे व सभी मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अमौर के रहने वाले थे।जिसकी पहचान शशीकांत राम के 13 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप, देवन राय के 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार, बिंदु राम की 12 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी, शिवशरण टोप्पो के 12 वर्षीय पुत्र अमित टोप्पो, नितेश टुडू (12), चांदनी कुमारी (8) , राहुल कुमार (15), करिश्मा कुमारी (13), संजीव कुमार (08), छोटे इक्का 14 वर्ष, गोविंद कुमार उम्र 16 वर्ष, रोहित कुमार उम्र 8 वर्ष, मनिया कुमारी उम्र 50 वर्ष आसिफ कुमार उम्र 14 वर्ष, शैलेंद्र कुमार उम्र 18 वर्ष, एवं 16 वां व्यक्ति घायल की पहचान राजेंद्र उरांव उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई।घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी पर लगभग 35 लोग सवार होकर अमौर से पथरगाम मां योगिनी स्थान मंदिर पूजा करने के लिए गए हुए थे।
अंकुश कुमार मोदी:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें