ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)। टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अभियान के तहत रविवार को महागामा रेफरल अस्पताल में
महागामा बिधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने टीवी मरीजो के बीच पोषाहार एवं किट का बितरण किया।
इस दौरान महागामा क्षेत्र से दर्जनों छय रोगी उपथित थे। मौके पर श्रीमति मैडम ने कहा कि हर महीने इन रोगियों के बीच किट एवं पोषाहार का बितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन की लेकर सरकार द्वारा जन भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है इसी कड़ी में आज 50 मरीजो को गोद लिया गया है। जिसको लेकर आज दवाई किट एवं पोषाहार का बितरण किया गया है। उन्होंने अन्य इच्छुक लोगों से अपील की अगर वे इस नेक काम में अपना भागीदार दे सके तो उनका स्वागत होगा।
मौके पर अस्पताल के डक्टर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपथित थे।
ब्यूरो प्रमुख, ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें