Mahagama news - गोड्डा नवोदय में पांच दिवसीय स्काउट एवम गाइड प्रशिक्षण का आयोजन


ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।जवाहर नवोदय विद्यालय गोड्डा में दिनांक 26-12- 2022 से 30-12-2022 तक पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री बी.बी.झा जो कि पीटी जवाहर नवोदय विद्यालय दुमका के हैं, और साथ ही विद्यालय के स्कॉउट प्रभारी श्री आर के राम, आर एस पाठक एवं गाइड प्रभारी अवनीश कुमार साथ में आत्रि सिन्हा एवं गौरी कुमारी हैं। जिन्होंने मिलकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सराहनीय भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। जिनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 


ज्ञात हो कि इस विद्यालय में 32 स्काउट और 32 गाइड के विद्यार्थी पहले से ही पंजीकृत हैं, और जो बच्चे इसमें स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं उनको भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि भविष्य में स्काउट और गाइड के रूप में ये एक प्रशिक्षित छात्र-छात्रा के रूप में सामने आए। 


विद्यालय में यह कार्यक्रम बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चलाया जा रहा है। जिसमें सुबह से लेकर शाम तक के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है, उसके अनुसार ही यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सुबह 5:00 बजे जागरण और टोली रिपोर्ट 5:45 से 6:00 बजे तक होती है। व्यायाम, सफाई निरीक्षण के बाद झंडोत्तोलन का कार्यक्रम है। जिसमें बच्चों के द्वारा स्काउट और गाइड के झंडोत्तोलन के गीत गाए जाते हैं। सैद्धान्तिक कक्षाएं भी चलती है, जिसमें प्रशिक्षक के द्वारा क्लास ली जाती है और बहुत कुछ बच्चों को इसके बारे में लिखवाया भी जाता है। उसके बाद सैद्धांतिक वर्ग 11:30 से 1:15 बजे तक चलती है। पुनः भोजन और विश्राम के बाद बच्चों को 3:00 से 5:00 तक टेस्ट कराए जाते हैं, 5:00 से 5:30 तक बच्चे खेलकूद करते हैं। और सबसे मुख्य इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केम्प हायर है जो कि 5:30 बजे तक चलता हैं, एवं 6:00 से 7:00 तक विद्यालय के सभी बच्चे और विद्यालय के सभी स्टाफ इस में भाग लेते हैं। अंत में  10:00 बजे रात्रि में 'दीप शांति' गीत गाया जाता है। इसके बाद सभी को रात्रि विश्राम दिया जाता है। 


विद्यालय के प्राचार्य कौशल कुमार ने कहा कि - यह जो कार्यक्रम विद्यालय में चल रहा है,  इसमें मैं संतोष व्यक्त करता हूँ। और खुशी जाहिर करता हूँ कि विद्यालय के बच्चे देश की सेवा भावना में आगे बढ़ने के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी बच्चे अपना-अपना टेंट लगाए हुए हैं और टेंट में रहते भी हैं जो कि प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।


मौके पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ सभी शिक्षक और प्रशिक्षक मौजूद रहे। 

- ब्यूरो प्रमुख, ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति