ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। गरुवार को अहले सुबह महागामा से सटे हरिनचार में आग लगने से आठ घर जल कर रख हो गए। हालांकि आग लगने की कारणों का सही पात नहीं चल पाया है। किसी का कहना है ठंड में लगाए गए अलाव के चिंगारी बताया जा रहा है। तो कोई बिजली से।
मिली जानकारी के अनुसार इस अगलगी में एक बकरी एवं एक खरगोस जलने की बात कही जा रही हैं।
आग लगने की सूचना पाकर महागामा पुलिस मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में लोगों का मदद किया। वहीं आग इतना भयावह था कि देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया यह देख थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह खुद अपने से आग बुझाने में भीड़ गए।
बताते चले कि आग लगने के बाद राज महल परियोजना स्थित अग्नि शामक को भी आग लगने की सूचना दी गई थी लेकिन जबतक अग्नि शामक आते तबतक आठ घर जलकर राख हो चुके थे।
लोगों का कहना है कि अगर समय पर अग्नि शामक आते तो कई घर जलने से बच सकता था।
वहीं आग लगने से कई घर जलने की सूचना पाकर अंचलाधिकारी महागामा मौके पर पहुँच कर जायजा लेते हुए सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल पांच किलो चावल कम्बल एवं तिरपाल का बितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार इन आगलगी में पीड़ित परिवारों में पप्पू रविदास, बिपिन रविदास,पवन रविदास, असोक मेहतर, राजू मेहतर, मनोज रविदास, मदन मेहतर, मोसमत शांति शामिल है।
ब्यूरो न्यूज़,ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें