ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। उत्पाद विभाग द्वारा शराबियों की धरपकड़ के लिए लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार देर शाम झारखंड सीमा से सटे पंजवारा स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के एसआई विष्णु प्रिया और प्रवीण कुमार की अगुवाई में टीम ने झारखंड के गोड्डा जिला से आने वाले छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली एवं उस पर सवार लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की । जांच के
दौरान कुल 17 लोगों के शराब सेवन करने की पुष्टि हुई। ये सभी शराबी झारखंड के गोड्डा जिला से शराब का सेवन कर आ रहे थे। सभी शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने आर्थिक जुर्माने हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अपने साथ बांका ले गई। जबकि पंजवारा पुलिस द्वारा शुकवार शाम चेक पोस्ट पर एक शराबि को गिरफ्तार कर आर्थिक जुर्माने के लिए शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें