ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा संकटमोचन चौक इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चपेट में है।एवं पंजवारा गोड्डा व पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग में पंजवारा की सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के कब्जे से इन मुख्य मार्गों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। वहीं इसको लेकर पंजवारा संकट मोचन चौक निवासी महिला तारा देवी ने बाराहाट अंचलाधिकारी एवं पंजवारा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर
पंजवारा संकटमोचन चौंक से अतिक्रमण हटाने की मांग की। महिला ने बताया है कि उच्च न्यायालय पटना में उनके द्वारा 2015 में दायर वाद के आलोक में हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर सड़क किनारे के जगह पर कब्जा कर लिया है। आवेदक का कहना है कि उसके मकान में स्थित मार्केट कंपलेक्स में एटीएम एवं कई दुकानें भी चलती है जिसके आसपास गुमटी आदि लगा कर किये गए अतिक्रमण से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महिला ने अतिक्रमण हटाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें