ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। नशा छोड़ो घर को जोड़ो', सेहत दौलत सब की दुश्मन है शराब, परिवार और समाज को करती है बर्बाद' सहित अन्य जागरूकता नारों के गूंज के बीच पंजवारा में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत पंजवारा संकटमोचन चौक से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इसको लेकर पंजवारा थाना परिसर से रैली निकालकर पंजवारा संकटमोचन चौक पहुंच जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम,पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव
समाजसेवी अमरकांत जायसवाल ,उपस्थित महिलाओं एवं युवक युवतियों द्वारा रवाना किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर क्षेत्र के सभी गांवों में इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को शराब के खतरे को लेकर जागरूक किया जाएगा।मौके पर पंजवारा थाना में पदस्थापित एसआई विपिन कुमार,एएसआई मनोज कुमार सिंह, रणधीर कुमार,पंचायत के उपमुखिया प्रेमशंकर मांझी,राजद पंचायत अध्यक्ष रामजी भगत, वार्ड सदस्य मृत्युंजय कापरी, कामेश्वर दास,ग्रामीण भोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें