ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। डीसीएलआर पारुल प्रिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को एनएच 333 ए अंतर्गत बाराहाट प्रखंड में पंजवारा एवं लखपुरा में प्रस्तावित बाईपास का स्थलीन निरीक्षण किया इस दौरान विभाग के कई अधिकारी एवं राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने दोनों जगह प्रस्तावित बाईपास में सर्वे कंपनी द्वारा दिए गए मैप के आधार पर जमीन की प्रकृति,किस्म उस पर बने मकान आदि की जांच की।मौके पर बांका आरओ प्रीतम कुमार , बाराहाट आरओ निशा सिंह,अंचल अमीन शशिकांत ,सीआई प्रवीण
शेखर सहित अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं पंजवारा पहुँचीं बांका डीसीएलआर पारुल प्रिया ने पंजवारा पंचायत में संचालित सरकारी योजना की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने पंजवारा पैक्स गोदाम ,पंचायत भवन ,हटिया टोला आंगनवाड़ी केंद्र एवं पंजवारा बाजार स्थित उर्वरक,खाद दुकानों का भी निरीक्षण किया। इसको लेकर डीसीएलआर पारुल प्रिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी संतोषजनक पाया गया। जबकि पंजवारा पैक्स गोदाम में उपस्थित लोगों द्वारा उन्हें अध्यक्ष के बाहर होने की जानकारी दी गई। जिसकी सूचना उनके द्वारा विभाग को दी जाएगी।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें