ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने थाना प्रभारी अरुण कुमार के सहयोग से थाना क्षेत्र के कस्तूरिया गांव के गोचर भूमि में डंप करके रखा हुआ 1016 सीएफटी अवैध बालू को जप्त कर लिया| जप्त बालू को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पथरगामा थाना में रखा गया है| अंचल अधिकारी ने बताया कि उनके लिखित फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 200/22 भादवि की धारा 379/ 411 और 454 एमएम आरडी एक्ट एवं 9/13 के तहत फाल्गुनी यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है| जप्त बालू पर न्याय संगत आगे की कार्रवाई हेतु जिला उत्खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू को सूचित कर दिया गया है| गौरतलब हो कि गत 6 दिसंबर को बांस बिठा के सुंदर नदी किनारे डंप करके रखा हुआ 2000 सीएफटी अवैध बालू को जप्त किया गया था जो यह प्रमाणित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है कि अवैध बालू का कारोबार जमकर फल फूल रहा है और लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें