ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते सोमवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास अंचलाधिकारी संतोष बैठा और थाना प्रभारी अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी कर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरडीहा पंचायत के बांसभीठा (जोजो डिह) गांव स्थित सुंदर नदी घाट किनारे अवैध रूप से डंप कर रखा हुआ 2000 सीएफटी बालू को जप्त कर लिया गया| जप्त बालू को ट्रैक्टर से ढोकर पथरगामा थाना में सुरक्षित रख दिया गया और विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु जप्ती की सूचना जिला उत्खनन पदाधिकारी को दे दी गई है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें