ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथरगामा नगर इकाई द्वारा मंगलवार को नगर मंत्री अंकित मिश्रा की अगुवाई में डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पथरगामा चौक पर नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतीय संविधान के निमार्ता, समाज सुधारक डॉ० भीमराव अंबेडकर की आज 66 वीं पुण्यतिथि है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। आज के दिन को समरसता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संविधान की रचना में महान योगदान देने वाले डाक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। डाक्टर भीमराव एक भारतीय विधिवेत्ता होने के साथ ही बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी भी थे। उन्हें बाबासाहेब के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म एक गरीब अस्पृश्य परिवार मे हुआ था। बाबा साहेब आंबेडकर ने अपना सारा जीवन हिंदू धर्म की चतुवर्ण प्रणाली और भारतीय समाज में सर्वव्यापित जाति व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष में बिता दिया । मौके पर अमित, संतोष पांडे,सोमनाथ ठाकुर, देवराज ठाकुर, विजय कुमार आदि मौजूद थे|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें