ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- महुआ सोल के समीप छोटा मैजिक पिकअप बैन से धक्का लग जाने के कारण माल मिश्रा निस्तरा निवासी स्वर्गीय इंद्रासन कापरी का पुत्र 75 वर्षीय उचित कापरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई| छोटा पिकअप वैन गांधीग्राम से रजौन मोड़ की तरफ जा रही थी उसी दौरान कान से दिव्यांग माल निस्तरा निवासी उचित कापरी गांधीग्राम से दूध बेचकर अपने घर की ओर जा रहे थे| पिकअप के हॉर्न की आवाज उसे सुनाई नहीं पड़ी जब तक पिकअप बैन को ड्राइवर ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश करता तब तक उसकी टक्कर उक्त वृद्ध से हो गई| दुर्घटना होने की सूचना पाकर जब तक घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक उसकी मृत्यु हो गई| घटना की सूचना पाकर पथरगामा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मंतोष चौधरी एवं विनय मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन को जप्त कर लिया और लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया| पोस्टमार्टम से आने के बाद लाश को उसके परिजनों को सौंप दिया| समाचार भेजे जाने तक मृतक के घर वालों की तरफ से थाना में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया था|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें