ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- खरीफ सीजन में हुए भीषण सुखाड़ को देखते हुए किसानों को अंतरिम राहत देने के उद्देश्य से झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत इन दिनों पुनः किसानों और भोलीदार को प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है ताकि उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त अंतरिम राहत मिल सके| पर सर्वर डाउन सरकार के मंसूबे पर बार-बार पानी फेर रहा है| रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम समय सीमा 15 दिसंबर तक रखी गई है| आज 11 दिसंबर को एक बार फिर सर्वर डाउन हो जाने से किसानों को मिलने वाले राहत का भी सर्वर डाउन हो गया| प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञा केंद्रों पर कृषकों की भीड़ उमड़ी रही कृषक दिनभर प्रज्ञा केंद्र पर बैठकर समय बिताकर लौट गए परंतु सर्वर डाउन रहने के चलते एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया| पिछले दिनों भी सर्वर डाउन रहने के चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने के कारण किसानों के मांग पर रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम समय सीमा बढ़ाई गई थी परंतु लगता है कि सरकार की मंशा पर सर्वर डाउन होकर फिरता रहेगा| सर्वर डाउन रहने के चलते सोनारचक प्रज्ञा केंद्र में दिनभर किसान रजिस्ट्रेशन हेतु बैठे रहे पर एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया l प्रज्ञा केंद्र संचालक ने बताया कि सुबह से ही सर्वर डाउन है जिसके चलते रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है l अंत में हारकर भगवान की शरण में पहुंचे किसान सत्यप्रिय दुबे ने सर्वर जल्द से जल्द आए इसको लेकर उन्होंने कंप्यूटर पर लड्डू चढ़ाया एवं धूप दीप भी दिखाया ताकि कल सर्वर ठीक रहे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें