ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय तुलसीकृत (पथरगामा) में लगातार कम मात्रा में वह भी खराब मध्यान भोजन परोसे जाने से विद्यालय के गोलू कुमार, कुंदन कुमार, शुभम कुमार अमन कुमार शिवम कुमार, मिथुन कुमार, लकी राज आर्यन, ऋषि कांत, अभिमन्यु कुमार, मनीष कुमार आदि तमाम छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया| छात्र छात्राओं का विद्यालय प्रबंधन समिति से नाराज थे और आरोप लगा रहे थे कि उन लोगों को रोजाना ही कम चावल परोसा जाता है| चावल के साथ परोसी जाने वाली सब्जी की मात्रा बेहद कम होती है और उसमें से तेल और मसाले की खुशबू आती भी नहीं साथ ही दाल के नाम पर पानी परोसा जाता है, जो खाने में स्वादहीन होता है| छात्र छात्राओं के द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि उज्जवल कुमार भगत और बीपीओ कमालुद्दीन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने पर मामले को सही पाया|
किचन में एक बाल्टी में चावल और सब्जी को बचाकर छुपा कर रखा गया था जो इस बात को साबित कर रहा थाकि यह तमाम कारिश्तानी रसोईया की है| हालांकि मध्यान भोजन बनवाने से लेकर परोसे जाने तक कि तमाम जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और संयोजिका की होती है| ऐसे में बिना मिलीभगत के ऐसा कैसे हो सकता है? हालांकि संयोजिका का कहना है कि उसकी नजर थोड़ी कमजोर हो गई है इसलिए थोड़ी दिक्कत हो जाती है| काफी समझाने बुझाने के बाद जब बच्चे शांत हुए तब बीपीओ कमालुद्दीन ने रसोईया को कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि यदि आगे से खराब खाना का शिकायत मिला तो सीधे तौर पर रसोईया पर कार्रवाई की जाएगी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें