ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को मुन्दरकोठी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन आज संपन्न हो गया l पुरुष वर्ग में फाइनल मैच महेश लिट्टी एवं माछीटाड़ के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूट के द्वारा 1 -0 से माँछीटाड़ की टीम ने जीत दर्ज की तो वहीं महिला वर्ग में फाइनल मैच सोनारचक और लखन पहाड़ी के बीच खेला गया, पेनाल्टी शूट के द्वारा सोनारचक की टीम ने 5 -4 से जीत हासिल की l प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी एवं प्रखंड प्रमुख अवधेश शाह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया l उप विजेता टीम को भी पुरुष एवं महिला वर्ग में पुरस्कृत किया गया l
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारा प्रखंड का टाइम जिले में जाकर अच्छा प्रदर्शन करें और प्रखंड का नाम रोशन करें हारी हुई टीम का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना है और हारा हुआ खिलाड़ी ही एक दिन जंग जीतता है lइसलिए आप लोग लगन और आत्मविश्वास के साथ खेल को और बेहतर बनाएं और प्रखंड का नाम आगे चलकर रोशन करें, प्रखंड प्रमुख ने भी अपने भाषण में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही शुभकामनाएं दी l.
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें