ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते शनिवार को सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमगड्ढा पहाड़पुर जंगल में हुई लूटपाट कांड में शामिल पथरगामा थाना कांड संख्या 194/22 भादवि की धारा 394, 25 (1- बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत शातिर अपराधी कृष्णा मंडल को देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने दल बल के साथ पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत उसके घर धमसांई के बगल में स्थित बहियार से खदेड़ कर धर दबोचा| लूट कांड में शामिल इसी गांव के दो अपराधी दीपक भगत और गुंजन यादव को और इसी गांव के बगल गीर खैरा के एक अन्य चौथा अभियुक्त कन्हाई मांझी को लूटपाट करते समय रंगे हाथ सुंदर पहाड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने दल बल के साथ एक देसी कट्टा तीन कारतूस एक सफेद रंग का ओप्पो मोबाइल फोन और पैशन प्रो मोटरसाइकिल संख्या 2906 के साथ गिरफ्तार कर लिया था| लूट कांड के शिकार साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत भागाबांध निवासी मुनीर अंसारी के लिखित फर्द बयान पर गिरफ्तार सभी अभियुक्त को सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 46/22 भादवि की धारा 394 और थाना कांड संख्या 47/22 आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए 26,35 के तहत दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया| मालूम हो कि गत शनिवार की रात्रि के 7:00 बजे के आसपास गो|ड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त जगह पर लूटपाट किया जा रहा है इसी गुप्त सूचना पर सुंदर पहाड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी ने पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार के साथ लूटपाट की घटना का उद्भेदन कर दिया|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें