ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु अंचलाधिकारी संतोष बैठा ने राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक जनसेवक, प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ बैठक की| बैठक में निर्देश दिया गया की भूमिहीन किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है l वैसे किसान जो भोलीदार हैं और अपना जमीन नहीं है वैसे किसान का जमीन दस्तावेज देना अनिवार्य नहीं है l वैसे प्रज्ञा केंद्र संचालक अथवा कृषक मित्र का नाम अविलंब दे जो कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं| वैसे लोगों को अविलंब हटाने का कार्य किया जाएगा l अभी तक प्रखंड में 7000 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है| प्रयास करना है कि शत् प्रतिशत किसानों का रजिस्ट्रेशन हो और उन्हें सुखाड राहत का लाभ मिल सके l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें