ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- उद्यान विभाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण का शुभारंभ सोनारचक पंचायत भवन में किया गया l. प्रशिक्षक अनुराग कुमार के द्वारा किसानों को बागवानी मिशन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया l राज्य सरकार के द्वारा पूरे राज्य में किसानों को बागवानी मिशन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है l प्रशिक्षण दे रहे अनुराग कुमार ने किसानों को बताया कि किसान ज्यादा से ज्यादा बागवानी की ओर ध्यान दें ताकि अपनी आय को दोगुना कर सके l बागवानी करने में खेती के तुलना में ज्यादा पूंजी की भी जरूरत किसानों को नहीं पड़ती है एवं कम लागत में ज्यादा मुनाफा किसानों को होता है l किसानों को अपनी आजीविका चलाने में बागवानी से काफी मदद मिलती है l किसानों को प्रशिक्षण के दौरान बैग भी उपलब्ध कराया गया l मौके पर उद्यान मित्र प्रदीप कुमार साह मौजूद थे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें