ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- मंगलवार को स्थानीय विधायक अमित मंडल के सौजन्य से पथरगामा में प्रमोद गुप्ता के घर से नंदलाल शाह के चाय दुकान तक नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया l लोगों का बरसों पुराना सपना अब आज से साकार होने लगा है घरों का जलमल निकासी में लोगों को भारी परेशानी आ रही थी मजबूरन घरों का जलमल सड़क पर निकाला जा रहा था घरों से निकलने वाले जलमल के चलते सड़क पर गंदगी पसरी रहती थी आवागमन में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी सड़क पर जलमल निकालने के चलते आपस में कभी-कभी झगड़ा भी हो जाया करता था लगभग डेढ़ सौ फीट नाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को सड़क पर जलमल निकासी की समस्या से निजात मिल जाएगी स्थानीय लोगों के द्वारा काफी दिनों से नाला बनवाए जाने की मांग की जा रही थी l चुनाव के समय भी विधायक अमित मंडल से नाला निर्माण को लेकर कहा गया था जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि हम आप लोगों का नाला निर्माण जरूर करा देंगे नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से राजीव भगत ,सनी भगत, अमित मधुकर, विकास सिंह, अमित कुमार आदि तमाम मोहल्ले वासियों ने ने हर्ष व्यक्त किया है l.
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें