ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पिपरा हटिया मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सह फुटबॉल प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र गोड्डा जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशानुसार धूमधाम से संपन्न हो गया| समापन के मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पथरगामा पूर्वी अमित भगत , विशिष्ट अतिथि पिपरा मुखिया राधारानी महतो और वूशु संघ के नेशनल कोच मुकेश कुमार, दीपक कुमार दास, एनवाईवी गायत्री कुमारी मुख्य रूप से मोजूद थे|
मौके पर जिला परिषद सदस्य अमित भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित कर कहा की आप खेल खेल के ही भावना से खेलें| आज प्रखंड स्तरीय खेल में विजेता बन कर अपने ब्लॉक का नाम रोशन किया कल जिला से लेकर राज्य और नेशनल लेवल में भी अच्छा करने का प्रयास कीजिए| मुखिया राधा रानी महतो ने कही की आज लड़किया भी खेल के छेत्र में बहुत आगे है| आप भी अच्छा से अच्छा खेल का प्रदर्शन कर अपना भविष्य बेहतर कर सकते है| विजेता बालिका टीम में रंगाटांड प्रथम और उपविजेता केरवार रही| साइकिलिंग में विजेता रेशमी और उप विजेता पार्वती कुमारी| लंबी कूद में करीना और मधु रही| खेल में रंगाटांड़ टीम विजेता और उप विजेता पिपरा की टीम रही| 400 मीटर की दौड़ में बलदेव और मिथुन और उमेश ठाकुर विजेता और उप विजेता रहा| सभी विजेता और उप विजेता को मेडल, शील्ड और कप देकर समानित किया गया| मौके पर देवनंदन कुमार महतो, बीरेंद्र,भवानी, राजरानी, काजल, सीमा, सुमन, मधु, सहित अनु दर्जनों लोग मौजूद रहे l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें