ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गत बुधवार से लापता घाट कुरावा पंचायत के सरैया ग्राम निवासी जोगेंद्र रविदास की लाश को हत्यारे की निशानदेही पर कुमर्सी के जाहेर थान स्थित कुएं से बरामद कर पथरगामा पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठा लिया| मृतक जोगेंद्र रविदास के पुत्र रजनीश कुमार दास ने बताया कि उसके पिता गत बुधवार के दोपहर में मेदनी चक आठ गया था पर देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण जब उसकी खोजबीन की जाने लगी तो पता लगा कि अंतिम बार उसे कुमर्सी के बहियार में देखा गया था| रजनीश कुमार के लिखित फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 203/22 भादवि की धारा 364, 302, 201, 34 के तहत कांड अंकित कर छापामार दल में शामिल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडे थाना प्रभारी अरुण कुमार अवर निरीक्षक रूपेश कोठारी अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडे सहायक अवर निरीक्षक मंतोष कुमार चौधरी ने तत्काल छापामारी कर कुमर्सी निवासी सोनेलाल हेंब्रम, जोहन टूडू, मंगल टूडू और अनिल टूडू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लाश बरामद करते हुए लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया और चारों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया| पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में स्वीकारा है कि वाटर पंप चोर के संदेह में जोगेंद्र की लाठी से जमकर पिटाई कर हत्या कर दी और उसकी लाश को छुपाने की नियत से कुएं में डाल दिया| हत्या में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर जप्त कर लिया गया है l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें