रेवाड़ी। कैंसर मरीजों की सहायता के लिए मंगलवार से बाल भवन में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा परम पूज्य पुराण मनीषी आचार्य श्री कौशिक जी महाराज द्वारा की जाएगी। कथा सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी जो शाम 4 बजे तक चलेगी। कथा में बतौर मुख्य यजमान डूंगरवास के धार्मिक समाजसेवी संजय यादव और उनकी धर्मपत्नी मीना यादव शिरकत करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए चंद्रजीत यादव ने बताया कि विश्व जागरण मानव सेवा संघ की ओर से मंगलवार सुबह 11 बजे से बाल भवन में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का मुख्य उद्देश्य कैंसर पीड़ितों की मदद करना है। कथा के माध्यम से प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता को कामधेनु कैंसर हॉस्पिटल को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा 13 दिसंबर तक चलेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें