आम आदमी पार्टी रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा एक जनवरी २००४ व हरियाणा सरकार ने जनवरी २००६ से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर बाजार पर आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिए जाने के विरोध में अपने संगठन कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त रेवाड़ी के मार्फत हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जो की एच पी बंसल-डी डी पी ओ को सौंपा । इस अवसर पर पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष कपिल खरसानकी, किसान विंग जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह बूढ़पुर, बावल विधानसभा अध्यक्ष मदन सिंह, राजकुमार यादव हरियाणा मोटर ड्राइविंग, एडवोकेट जगत सिंह निनानिया, सुभाष अग्रवाल, संजय रोहिला, मुख्तयार सिंह रतनथल एवम मनोज अन्ना रामगढ़ आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि नई पेंशन योजना प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में नहीं होने तथा सेवानिवर्ती के बाद सामाजिक,आर्थिक एवम स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा आदि को पूर्णतया समाप्त करने वाली पेंशन योजना बताया। जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार को भी राजस्थान, छतीसगढ़, झारखंड, पंजाब सरकार की तर्ज पर ही हरियाणा कर्मचारियों/अधिकारियों की सेवाओं का सम्मान करते हुए अविलंब पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया जाना चाहिए ताकि कर्मचारियों की सामाजिक, आर्थिक व स्वास्थ्य व्यय को सुरक्षित किया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें