ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : परम पूज्य आचार्य श्री अतिवीर जी मुनिराज का धर्मनगरी रेवाड़ी में ऐतिहासिक मंगल चातुर्मास के सानंद संपन्नता के पश्चात् हजारों गुरुभक्तों के साथ मंगल विहार हुआ। समाज के लोगों ने अश्रुधारा के साथ पूज्य गुरुदेव को भावभीनी विदाई दी।
विहार से पूर्व अतिशय क्षेत्र नसियां जी में धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त समाज ने श्रीफल अर्पित कर आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। सन्मतिवीर वर्षायोग समिति के अध्यक्ष श्री अजय जैन ने संपूर्ण चातुर्मास में अनेकों मांगलिक कार्यक्रमों के माध्यम से रेवाड़ी में संपन्न अभूतपूर्व प्रभावना को ऐतिहासिक बताया।
आचार्य श्री ने कहा कि चातुर्मास के 4 माह कब बीत गए पता ही नहीं लगा। अभी तक हुए 17 चातुर्मासों में यह पहला चातुर्मास रहा जब प्रत्येक कार्यक्रम पूरे उत्साह व एकजुटता के साथ संपन्न हुए। समस्त समाज ने अपनी ओर से हुए किसी प्रकार की त्रुटि के लिए आचार्य श्री से क्षमायाचना की तथा पुनः रेवाड़ी आगमन के लिए निवेदन किया।
आचार्य श्री का अतिशय क्षेत्र नसियां जी से मंगल विहार कर गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित एडन गार्डन में रात्रि विश्राम हुआ। यहां से आगे अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा की ओर विहार होगा। आचार्य श्री का प्रथम बार राजस्थान में मंगल पदार्पण होने जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें